वाराणसी-आजमगढ़ रूट पर ढेरही के टोल प्लाजा का विरोध, सड़क पर उतरे किसान; भारी पुलिस बल तैनात
1 min readवाराणसी। वाराणसी-आजमगढ़ रूट के बलिरामगंज ढेरही में टोल टैक्स शुरू हो गया है। इसे लेकर किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। रविवार को भारी संख्या में पहुंचे किसानों ने प्रदर्शन किया। किसानों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस बल तैनात है। टोल प्लाजा ढेरही में बनाए जाने को लेकर रविवार को किसानों ने वृहद आंदोलन किया। इस दौरान जौनपुर और वाराणसी समेत आसपास के सैकड़ों किसान एकत्रित हुए। दानगंज बाजार से टोल प्लाजा तक पैदल जुलूस निकालकर ‘रोड नहीं तो टोल नहीं’ का नारा लगाते हुए टोल का विरोध किया गया।
किसानों का कहना है कि जौनपुर में 17 किलोमीटर तक सड़क नहीं बनी है। सड़कों पर गड्ढे हैं। यातायात प्रभावित हो रहे हैं। स्थानीय लोगों से टोल वसूला जा रहा है। ऐसे में किसानों ने इसका विरोध करते हुए टोल बंद करने की मांग की है।