बड़ी कार्रवाई: चौकी प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मी निलंबित, वायरल हुई थी शराब तस्करी की वीडियो व चैटिंग
1 min read
बलिया। बलिया जिले में शराब तस्करी मामले में वीडियो व गोपाल नगर चौकी प्रभारी व शराब तस्करों के बीच चैटिंग वायरल होने के मामले पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। एसपी ओमवीर सिंह ने जांच के बाद गोपाल नगर चौकी प्रभारी समेत सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। थाना प्रभारी की संलिप्तता की जांच एएसपी कर रहे है। शराब तस्करी व चैटिंग की खबर प्रकाशित होने पर यह कार्रवाई की गई है। बिहार से सटे बैरिया, दोकटी, दुबहड़ व नरहीं क्षेत्र में तस्करी जोरो पर होती है। पुलिस आए दिन धर पकड़ करती है। बिहार से सटे रेवती थाने के गोपाल नगर चौकी के पास सरयू नदी के रास्ते शराब तस्करी की जाती है। शराब तस्कर व चौकी प्रभारी का व्हाट्सएप चैट व वीडियो वायरल होने पर क्षेत्राधिकारी बैरिया फहीम कुरैसी की जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर गोपाल नगर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुभेन्द्र सिंह सहित गोपाल नगर चौकी के समस्त पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। अग्रिम विभागीय जांच तथा थानाध्यक्ष रेवती के भूमिका की जांच अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर द्वारा की जा रही है।
