Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़ : सरकारी लोन दिलाने के नाम पर सात महिलाओं से लाखों की ठगी

1 min read

आजमगढ़ : सरकारी लोन दिलाने के नाम पर सात महिलाओं से लाखों की ठगीआजमगढ़। सरकारी लोन दिलाने के नाम पर गोरखपुर जिले की सात महिलाओं से करीब सात से आठ लाख रुपये की ठगी करने का गंभीर मामला सामने आया है। मुख्य आरोपी सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ निवासी मदनपाल शर्मा पुत्र मनीराम ने पहले विश्वास जीता फिर आधार कार्ड व रुपये लेकर ऑनलाइन और नकद रकम हड़प ली। जब महिलाएँ रुपये वापस माँगने 13 सितंबर 2025 को उसके घर पहुँचीं तो मदनपाल ने फोन पर उन्हें जातिसूचक गालियाँ दीं और जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के अनुसार, मदनपाल का गोरखपुर के बासगाँव मरवटिया में मोहन पुत्र पलकधारी के यहां आना-जाना था। मोहन की बहन की शादी बासगाँव क्षेत्र में हुई थी, इसी सिलसिले में मदनपाल भी वहाँ आने-जाने लगा और गाँव की महिलाओं से घुलना-मिलना शुरू कर दिया। उसने दावा किया कि उसका अधिकारियों से बहुत अच्छा संबंध है और नई सरकारी योजना में 10-10 लाख रुपये का ब्याज-मुक्त लोन दिलवा सकता है। इसके लिए हर महिला से आधार कार्ड और 50-50 हजार रुपये माँगे। विश्वास में आई महिलाओं ने नकद और ऑनलाइन कुल लगभग 7-8 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद आरोपी हर बार नया बहाना बनाता रहा, कभी अधिकारी बाहर हैं, कभी उनके पिता का देहांत हो गया, कभी और पैसे माँगते रहे। आखिर में फोन उठाना बंद कर दिया और गाली-गलौज शुरू कर दी। 18 अगस्त 2025 को जब महिलाएँ शाहगढ़ पहुँचीं तो मदनपाल ने 80-80 हजार रुपये लौटाने का वादा करते हुए 13 सितंबर को फिर बुलाया। तय तारीख पर महिलाएँ दोबारा पहुँचीं तो घर पर ताला लगा था। फोन किया तो मदनपाल ने कहा गाली देते हुए कहा कि गोरखपुर से आजमगढ़ पैसा लेने आ गई हो… दुबारा आओगी तो लौटकर नहीं जा पाओगी।” महिलाओं ने थाना सिधारी में शिकायत की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। अब उन्होंने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना-पत्र देकर मदनपाल शर्मा, उसके भाई मनोज शर्मा और माँ मंती देवी के खिलाफ धोखाधड़ी, ठगी, जातिसूचक गाली व धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। धोखाधड़ी की शिकार महिलाओं में बिंदू देवी, मीरा देवी, सुमित्रा, ईश्वरपति, सामा देवी, मान्ती देवी, सीमिरती, अत्वारी देवी (सभी बासगाँव मरवटिया, थाना-बासगाँव, गोरखपुर) एवं उर्मिला देवी (बाबू विशुनपुरा, चौरीचौरा, गोरखपुर) हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *