Latest News

The News Complete in Website

एसआईआर के नाम पर नया फर्जीवाड़ा, बीएलओ बनकर मांग रहे हैं ओटीपी; चुनाव आयोग ने किया सतर्क

1 min read

लखनऊ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने आगाह किया है कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान गणना प्रपत्र भरने के लिए कुछ अराजक तत्वों द्वारा बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) या निर्वाचन विभाग का प्रतिनिधि बनकर मतदाताओं से मोबाइल नंबर पर ओटीपी मांग रहे हैं। गणना प्रपत्र को भरने की प्रक्रिया में बीएलओ द्वारा ओटीपी नहीं मांगा जा रहा है। उन्होंने मतदाताओं को सतर्क एवं जागरूक रहने की अपील की है।

उन्होंने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियां साइबर ठगी या धोखाधड़ी के अंतर्गत संदेहास्पद हैं। यदि किसी मतदाता से फोन कॉल, मैसेज या अन्य माध्यम से ओटीपी मांगने का प्रयास किया जाता है तो ऐसी कॉल पर ध्यान न दिया जाए। किसी से ओटीपी साझा नहीं करें तथा ऐसी कॉल को अस्वीकार कर दें। एसआईआर कार्य में लगे बीएलओ मतदाताओं के घर-घर जाकर गणना प्रपत्र के वितरण एवं संग्रह का कार्य कर रहे हैं। गणना प्रपत्र भरने में भी सहयोग कर रहे हैं।

 मतदाता स्वयं भी गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को उपलब्ध करा सकते हैं।एसआईआर संबंधी प्रक्रिया में ओटीपी या लिंक की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए है कि इस प्रकार की अफवाहों एवं धोखाधड़ी से निपटने के लिए जागरूकता अभियान चलाएं तथा ऐसी शिकायत मिलने पर संबंधित एजेंसी को सूचित कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित कराएं। वहीं मतदाताओं से अपील की है कि वह एसआईआर के दौरान सतर्क रहें एवं किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देते हुए अपने बीएलओ से ही संपर्क करें। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ही अपने गणना प्रपत्र को भरें।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *