Latest News

The News Complete in Website

किसान के हाथ पैर बांधकर लाठी डंडों से पीटकर हत्या, हमले के पहले हाथ-पैर बांध दिए थे

1 min read

महराजगंज (रायबरेली)। ओया गांव निवासी समरजीत उर्फ विनीत (38) की सोमवार रात नलकूप पर सोने के दौरान लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने से पहले हमलावरों ने विनीत के हाथ-पैर तक रस्सी से बांध दिए थे। घटना के बाद शव को खेत में फेंककर हमलावर फरार हो गए। फिलहाल घटना को अंजाम देने का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। इनमें से तीन को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

गांव निवासी अमरदीप उर्फ पिंकू के मुताबिक उनके छोटे भाई विनीत किसानी खेती करते थे। फसलों की देखभाल के लिए भाई गांव से कुछ दूर स्थित नलकूप पर जाकर ही रात में रहता था। रोज की तरह सोमवार की शाम भाई नलकूप पर सोने गया था। मंगलवार सुबह करीब सात बजे श्रमिक धान की पिटाई करने के लिए खेत पर गए तो वहां विनीत का शव पड़ा देखा। उनके हाथ-पैर रस्सी से बंधे हैं। सिर से खून बह रहा था। साथ ही मुंह, चेहरे समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर भी गंभीर चोट के निशान थे। सूचना पर परिजन व पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि जिस तरह वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे कयास लगाया जा रहा है कि हमलावरों ने पहले किसान के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए होंगे ताकि नींद खुलने पर वह विरोध न कर सके। हमलावर किसी बात को लेकर किसान से कुछ ज्यादा ही चिढ़े लग रहे थे। चंदापुर थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि मृतक विनीत के बड़े भाई अमरदीप की तहरीर पर देवरी गांव निवासी प्रांजुल, शंकर, रामचंद्र और पहरावां गांव निवासी शुभम के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। शुभम फरार है, जबकि तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

किसान की हत्या के मामले की सही वजह अभी तक सामने नहीं आई है। शुरुआती जांच में आपसी रंजिश के साथ ही अन्य कई वजह सामने आ रही हैं, जिसकी वजह से विनीत की हत्या की गई है। ऐसे में पुलिस हर बिंदु के बारे में पड़ताल कर रही है। वारदात के बाद क्षेत्रीय लोगों में दहशत है। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि समरजीत उर्फ विनीत की हत्या के मामले में केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है। घटना के पीछे आपसी रंजिश समेत कई वजह सामने आ रही हैं। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।

विनीत की हत्या से परिजनों के आंसू नहीं थम रहे हैं। मृतक विनीत का विवाह नहीं हुआ था। वह खेती करते थे। जबकि बड़े भाई अमरदीप गांव में किराना स्टोर चलाते हैं। छोटा भाई अंकित (30) दिल्ली में नौकरी करता है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *