यूपी में छ: की मौत, 5 गंभीर, किसी के सिर की हड्डियां टूटीं, किसी का शरीर हुआ चकनाचूर
1 min read
मुरादाबाद। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर रफातपुर अंडरपास के पास रविवार दोपहर साढ़े तीन बजे मेरठ डिपो की रोडवेज बस ने ऑटो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें 7 माह की गर्भवती महिला भी शामिल है। 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पोस्टमार्टम में सामने आया कि टक्कर इतनी भयानक थी कि तीन लोगों के सिर की हड्डियां पूरी तरह टूट गईं और ब्रेन हैमरेज से मौत हुई। वहीं तीन अन्य के शरीर पूरी तरह चकनाचूर हो गए थे – सिर, हाथ-पैर की हड्डियां متعد्द जगह से टूट चुकी थीं। दो डॉक्टरों की टीम ने रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक लगातार 5 घंटे में सभी छह शवों का पोस्टमार्टम पूरा किया। सोमवार सुबह शव परिजनों को सौंप दिए गए। मृतक कुंदरकी थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर निवासी हैं। करन सिंह अपनी पत्नी सीमा (40), बेटी अनाया (12), भतीजा अभय (15), बहन सुमन (24, गर्भवती), भाई की बेटी आरती (20) और ऑटो चालक संजू सिंह (36) समेत 11 लोग गांव के संजू के ऑटो से रफातपुर (कटघर क्षेत्र) शादी समारोह में जा रहे थे। हादसे में मारे गए : संजू सिंह (36) ऑटो चालक, सीमा (40) पत्नी करन सिंह, अनाया सिंह (12) बेटी, अभय (15) भतीजा, सुमन (24) बहन (7 माह गर्भवती), आरती (20) चचेरे भाई की बेटी, गंभीर घायल: करन सिंह, झलक (15), अंशु (18), अनुष्का (9), रानी (17) है। कटघर पुलिस ने घायल करन सिंह के भाई चमन की तहरीर पर बस चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281 (लापरवाही से तेज गति), 125 (बी) (खतरनाक ढंग से वाहन चलाना) व 106 (1) (मौत कारित करना) में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बस चालक मौके से फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।
