Latest News

The News Complete in Website

बड़े मीट कारोबारियों के मैनेजर के घर आयकर छापा, कारखाने में चार दिन तक हुई थी जांच, पुलिस तैनात

1 min read

संभल। सरायतरीन निवासी मीट कारोबारी हाजी इमरान और इरफान के मैनेजर के घर चमन सराय में आयकर विभाग की टीम पहुंची है। मीट कारोबारी इंडियन फ्रोजन फूड कंपनी के नाम से कारोबार करते हैं। मैनेजर के घर पहले भी आयकर की टीम छानबीन कर चुकी है। कई बेनामी संपत्ति और लग्जरी कारों के दस्तावेज मिलने की चर्चा रही थी। बता दें कि इंडियन फ्रोजन फूड कंपनी का कारोबार करीब 1000 करोड़ रुपये से अधिक का बताया जाता है। 14 अक्तूबर को भी आयकर की टीम ने मीट कारोबारियों के कई ठिकानों पर कार्रवाई की थी। इसमें मैनेजर का घर भी शामिल था। चार दिन तक चली कार्रवाई के दौरान करीब 400 करोड़ रुपये की कर चोरी के संकेत मिले थे। मीट कारोबारियों के ठिकानों पर हुई कार्रवाई जिले की सबसे बड़ी कार्रवाई में शामिल है। आयकर की टीमों को आयकर चोरी के पुख्ता प्रमाण मिलने की चर्चा हुई थी लेकिन आगे की कार्रवाई पर विराम लग गया था। अब मैनेजर के घर टीम फिर पहुंची है। छानबीन की जा रही है। सुरक्षा के लिए पुलिस को तैनात किया गया है। टीम लखनऊ से आने की चर्चा बनी हुई है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *