आजमगढ़ : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा टला, कंटेनर पलटने से बची दो जिंदगियां
1 min read
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"resize":1,"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}
आजमगढ़। जिले के अहरौला थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। माइल स्टोन 205 के पास एक कंटेनर का अगला टायर अचानक फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस-वे से नीचे पलट गया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में चालक और खलासी दोनों सुरक्षित बच गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा गुरुवार सुबह करीब 10 बजे सजनी गांव के सामने हुआ। हरियाणा से कंटेनर लेकर पटना माल लोड करने जा रहे इटावा जनपद के गोपालपुर निवासी चालक दिनेश वाहन चला रहा था। इसी दौरान अचानक कंटेनर का टायर फट गया, जिससे कंटेनर संतुलन खो बैठा और एक्सप्रेस-वे से नीचे जा गिरा।
दुर्घटना के बाद चालक और खलासी कंटेनर के भीतर ही फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा (यूपी एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी) की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे में दोनों को मामूली चोटें आई थीं, जिन्हें अहरौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया। चिकित्सकों ने उपचार के बाद दोनों को घर जाने की अनुमति दे दी।
हादसे के बाद कुछ समय तक एक्सप्रेस-वे पर अफरा-तफरी का माहौल रहा, हालांकि समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। प्रशासन द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
