Latest News

The News Complete in Website

एसआईआर अभियान की सफलता में नवमतदाताओं को जोड़ने में पार्टी कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका

1 min read

भांवरकोल/ गाजीपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता आनंद राय (मुन्ना) ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर मतदाता सूची का अवलोकन किया और आगामी नवमतदाता अभियान को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार किया। उन्होंने जसदेवपुर,कठार, निकरोजपुर सहित कई पंचायतों में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अधिक से अधिक पात्र नागरिकों का मतदाता पंजीकरण सुनिश्चित करने का आह्वान किया।आनंद राय ने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने में मतदाता जागरूकता और जनभागीदारी की अहम भूमिका होती है उन्होंने विशेष रूप से युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर युवाओं एवं पात्र नागरिकों को प्रेरित करने और उनका नाम मतदाता सूची में जुड़वाने पर जोर देने को कहा।उन्होंने स्पष्ट किया कि बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की सक्रियता ही इस एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) अभियान की सफलता की कुंजी है। सभी कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक समन्वय और समर्पण के साथ कार्य करने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि यह अभियान लोकतांत्रिक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने नवमतदाता अभियान को पूर्ण निष्ठा, समर्पण एवं सक्रिय सहभागिता के साथ सफल बनाने का संकल्प लिया कार्यक्रम में सतीश राय, सरजू यादव, शिवजी राय, निमेष राय, डबलू राय, आनंद सिंह यादव, गोलू राय, नीरज राय सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *