54 विद्यार्थियों से भरी बस में लगी आग, शीशे तोड़ कूदकर बचाई जान, नेशनल हाईवे पर अफरातफरी, तीन जख्मी
1 min read
बाराबंकी। लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम लखनऊ से 54 छात्र-छात्राओं को लेकर अयोध्या जा रही निजी बस में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। बस के अंदर धुआं भरने के दौरान चालक ने बस रोकी दी। अफरातफरी व चीख पुकार के बीच कई छात्र शीशा तोड़कर बाहर कूदे। तीन विद्यार्थी जख्मी हुए है। एक बड़ा हादसा टल गया।
पुलिस के अनुसार अयोध्या जिले के अवध महाविद्यालय के 54 छात्र-छात्राएं बीएड की परीक्षा देने बृहस्पतिवार सुबह लखनऊ के वासुदेव महाविद्यालय, रजत महाविद्यालय सहित अन्य परीक्षा केंद्रों पर गए थे। परीक्षा समाप्त होने के बाद शाम को तीन शिक्षकों के साथ सभी छात्र निजी बस से अयोध्या लौट रहे थे। जैसे ही बस रामसनेहीघाट क्षेत्र में मोहम्मदपुर कीरत गांव के पास एक ढाबा के निकट पहुंची बस में अचानक शार्ट सर्किट हो गया और इंजन के पास आग लगने से अंदर धुआं फैलने लगा।
चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को तुरंत सड़क किनारे रोक दिया। धुआं देख छात्र-छात्राओं में घबराहट फैल गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और शीशे तोड़कर छात्रों को बाहर निकालना शुरू किया। कुछ छात्र-छात्राएं शीशे तोड़कर नीचे कूद गए, जिससे तीन छात्राओं अयोध्या के गयासपुर थाना पूरा कलंदर निवासी महिमा विश्वकर्मा, तारापुर थाना तारुन निवासी लक्ष्मी व सतना रामपुरभगन थाना तारुन की रीमा निवासी सतना रामपुरभगन थाना तारुन जख्मी हो गईं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सीएचसी में इनका प्राथमिक उपचार कराया। इस दौरान करीब एक घंटे दहशत व हंगामे के हालात रहे। कोतवाल जगदीश प्रसाद शुक्ला ने पुलिस बल के साथ राहत एवं बचाव कार्य कराया व छात्र-छात्राओं को दूसरी बस से सुरक्षित अयोध्या के लिए रवाना किया गया।
