स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विराट कवि सम्मेलन एवम पुस्तक लोकार्पण
1 min read
आजमगढ़ । दिनांक 16 अगस्त 24 स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विराट कवि सम्मेलन एवम घनश्याम यादव कृत पुस्तक का लोकार्पण किया गया । पुस्तक उपन्यास ‘द प्रोफेसर्स सीक्रेट मिशन’ का लोकार्पण एवं विराट कवि सम्मेलन बड़ी धूमधाम से जनपद के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सर्वोदय महिला पी० जी० कालेज में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । कार्यक्रम दो सत्रों में चला जिसमें प्रथम सत्र में पुस्तक लोकार्पण एवं द्वितीय सत्र में कवि सम्मेलन हुआ। पुस्तक लोकार्पण के पश्चात् पुस्तक के बारे में मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम के अध्यक्ष राजा राम सिंह, डॉ मनीषा मिश्रा, सरोज यादव, प्रतिभा सिंह और जितेंद्र कुमार ‘नूर’ जी ने अपने विस्तृत वक्तव्य दिये और लेखक घनश्याम यादव को शुभकामनाएं भी दी। जितेन्द्र कुमार ‘नूर’ ने कहा कि ‘यह उपन्यास ‘द प्रोफेसर्स सीक्रेट मिशन’ गोपाल राम गहमरी के जासूसी उपन्यासों की परम्परा का उपन्यास है। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य भूषण राजाराम सिंह जी, मुख्य अतिथि दिनेश ‘प्रभात’ (भोपाल) विशिष्ट अतिथि बालेदीन बेसहारा एवं संचालन डॉ ईश्वरचंद्र त्रिपाठी व बैजनाथ गंवार ने किया I इस कार्यक्रम के संरक्षक व सर्वोदय ग्रुप ऑफ कालेज के चेयर मैन राजेंद्र प्रसाद यादव के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ । कार्यक्रम में शैलेंद्र मोहन रॉय ‘अटपट’, मयकश आज़मी, राजनाथ ‘राज’, जितेंद्र कुमार ‘नूर’, विजयेंद्र श्रीवास्तव ‘करुण’, राकेश पाण्डेय ‘सागर’, सरोज यादव, प्रतिभा सिंह, लालजी यादव ‘झगड़ू भैया’ (वाराणसी), प्रतिभा यादव (बलिया), सोनी सुगंधा (जमशेद पुर), आदित्य आजमी आदि नामचीन कवियों ने शानदार काव्य पाठ किया और पूरा सभागार लगातार तालियों की गड़गड़ाहट से गूँजता रहा । कार्यक्रम में जनपद के श्रोताओं की बहुत बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी रही जो कार्यक्रम की सफलता की परिचायक बनी । कार्यक्रम में अटेवा के जिला संयोजक सुभाषचंद्र यादव, शेषनाथ चौहान, विजय यादव, भगवान दास यादव, उज्जवल यादव, योगेंद्र सिंह कुशवाहा, सुरेंद्र कुमार, राजकुमार, गंगेश, विशाल, सोहराब आजमी, आशीष सिंह, राम मूरत, प्रमोद यादव आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में संयोजक घनश्याम यादव ने आये हुए अतिथियों, कवियों एवं सुधी श्रोताओं का आभार ज्ञापित किया I