Latest News

The News Complete in Website

देश को विकास की ऊॅंचाईयों पर ले जाने में सभी का योगदान जरूरी : मण्डलायुक्त

1 min read

मण्डलायुक्त ने 78वें स्वतन्त्रता दिवस पर फहराया तिरंगा, किया सामूहिक रष्ट्रगान

आज़मगढ़ 16 अगस्त — मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने 78वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर वृहस्पतिवार को अपने कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा तिरंगे का अभिवादन कर सामूहिक रूप से राष्ट्रगान किया। तदुपरान्त आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि देश को विकास की ऊॅंचाईयों पर ले जाने में सभी लोगों का योगदान जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज का दिन खुशियॉं मनाने के साथ ही देश को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने में हमारे पूर्वजों द्वारा दी गये कुर्बानियों को याद करने का भी दिन है। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने कहा कि स्वतन्त्र भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने का जो सपना देश के ज्ञात अज्ञात अमर शहीदों ने देखा था उसे साकार करना हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ समयबद्ध रूप करने का आह्वान किया। श्री चौहान ने कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ही निजी क्षेत्र में कार्य करने वालों तथा आमजन को भी देश के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करना होगा तभी देश विकास के पथ पर अग्रसर हो सकेगा।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपर आयुक्त-प्रशासन केके अवस्थी ने स्वतन्त्रता संग्राम के कतिपय पहलुओं पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 1940 के दशक में कई देश आज़ाद हुए, परन्तु उन देशों में केवल भारत ही एक ऐसा देश है जहॉं लोकतान्त्रिक व्यवस्थायें पूरी मजबूती के साथ आज भी कायम है, जबकि अन्य देशों में किसी न किसी रूप में तानाशाही लागू है।

सहायक निदेशक अभियोजन बीपी पाण्डेय, प्रशासनिक अधिकारी अरुण कुमार त्रिपाठी, शासकीय अधिवक्ता ओपी पाण्डेय, सहायक शासकीय अधिवक्ता विनोद त्रिपाठी व रामप्रकाश त्रिपाठी तथा कार्यक्रम का संचालन करते हुए सेवानिवृत्त सूचना अधिकारी रियाज़ आलम ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में स्थानीय राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं तथा हरिहरपुर घराने के मोहन मिश्र बन्धु द्वारा कई देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति की गयी। इस अवसर पर सहायक आयुक्त-औषधि गोविन्द लाल गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी राजेश यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *