एसएसबी ने दो महिला मानव तस्करों को पकड़ा, नेपाली किशोरी को ले जा रही थीं गोवा
1 min read
बहराइच। एसएसबी 42वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट राज रंजन ने बताया सीमा चौकी रूपईडीहा पर तैनात इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह के जांच दल एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की संयुक्त टीम ने शनिवार की देर शाम चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान दो नेपाली महिला तस्करों को नेपाली किशोरी के साथ पकड़ लिया। जिसे तस्करी कर गोवा भेजा जा रहा था। पुलिस पूछताछ में पकड़ी गई महिला तस्कर नेपाल निवासी कोपिला और सावित्री ने बताया मानव तस्करी के लिए 13 वर्षीय नेपाली किशोरी को वे लोग गोवा ले जाने वाली थी। रूपईडीहा पोस्ट पर पकड़ ली गई।
एसएसबी ने पकड़ी गई दोनों महिलाओं को नेपाली पुलिस व नाबालिग लड़की को नेपाली एनजीओ शान्ति पुर्नस्थापना गृह के सुपुर्द कर दिया गया।
