सिरफिरा गिरफ्तार: ‘काला नकाब’ पहन करता था महिलाओं पर हमला, प्रेमिका के इस कदम से बना ‘पेशेवर’
1 min readगोरखपुर। महिलाओं पर जानलेवा हमला करने वाले सिरफिरे युवक को झंगहा पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान झंगहा के राजधानी टोला मंगलपुर निवासी अजय निषाद (20) पुत्र स्वामीनाथ के रूप में हुई। अजय पांच माह में पांच महिलाओं पर रात के अंधेरे में सोते समय चेहरे और सिर पर जानलेवा हमला कर चुका है, जिसमें एक महिला की मौत हो चुकी है।
इसके बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल था। पुलिस पांच माह से आरोपी का पता लगा रही थी, सीडीआर और सीसीटीवी कैमरे की मदद से अजय की पहचान हुई है।
पुलिस लाइंस में रविवार को एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने महिलाओं पर हुए पांच घटनाओं का पर्दाफाश किया। एसएसपी ने बताया कि इसके लिए एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव और सीओ अनुराग सिंह के नेतृत्व में टीमें लगाई गई थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वर्ष 2022 में आरोपी पर महिला मित्र ने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था, जिसमें वह जेल गया था।
इसके बाद से वह महिलाओं से नफरत करने लगा। जेल से छूटने के बाद चोरी की घटना को अंजाम देते समय पहली बार 30 जुलाई को झंगहा के सहसड़ाव गांव में एक महिला के सिर और चेहरे पर हमला किया था। इसके बाद उसे महिलाओं को मारकर खून देखना अच्छा लगने लगा। इसके पांच माह में पांच घटनाओं को आरोपी ने अंजाम दिया। आरोपी सूरत में पेंट पालिश का काम भी करता है। घटना के बाद वह सूरत निकल जाता था।