तीन दिवसीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
1 min read
फुटबाल में रेवतीपुर प्रथम, सदर द्वितीय, वैडमिन्टन में विकास कुमार प्रथम
गाजीपुर। नगर के नेहरु स्टेडियम में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा खेल संघ के समन्वय से उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत जनपद स्तरीय तीन दिवसीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बुधवार को मुख्य अतिथि माया ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन के निदेशक ई. रूद्र शर्मा ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उदघाटन किया। फुटबाल में रेवतीपुर प्रथम, सदर द्वितीय, जूडो 30 के0जी0 में शौरव सिंह, 45 के0जी0 में अरुण राम, 40 के0जी0 में रविशंकर प्रथम, कुशल पासवान, आयुष यादव, अर्थव पाण्डये द्वितीय, वैडमिन्टन में विकास कुमार प्रथम, आलोक कुमार द्वितीय, बालिका वर्ग कबड्डी में भदौरा प्रथम, सदर द्वितीय, गोला फेक में काजल पाल सैदपुर प्रथम आये। मुख्य अतिथि द्वारा अपने सम्बोधन में खिलाड़ियो का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी,दिलीप कुमार, क्रीड़ाधिकारी अरविन्द यादव, खेल संगठन के पदाधिकारी मोहम्मद अकरम, अमरजीत सिंह, पारसनाथ सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रविशंकर प्रसाद, अखिलेश यादव, चन्द्रकान्त यादव, किशनचन्द, वकार खान, कनिष्ठ सहायक अमरनाथ कुशवाहा,सूरज सिंह आदि उपस्थित रहे। अंत में दिलीप कुमार, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने आभार व्यक्त किया गया।
