Latest News

The News Complete in Website

दर्दनाक हादसा, काशीदास की पूजा में टेंट में उतरा करंट; सिपाही समेत चार लोगों की मौत

1 min read

गाजीपुर। गाजीपुर के मरदह थाना के नरवर गांव में काशीदास पूजन के आयोजन में बांस लगाने के दौरान ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तार से दर्दनाक हादसा हो गया। बांस स्पर्श कर जाने से सात लोग करंट की चपेट में आकर अचेत हो गए। सभी को अचेतावस्था में उपचार हेतु मऊ स्थित चिकित्सालय में ले जाया गया। हाइटेंशन तार के चपेट में आने वाले रविंद्र यादव (28), गोरख यादव (20), छोटू यादव (35), संतोष यादव (25), अमन यादव (22), अमेरिका यादव (16), जितेंद्र यादव (16) को मऊ चिकित्सालय भेजा गया है। दर्दनाक हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे लोगों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार, मरदह थाना के पिपनार गांव में काशीदास बाबा की पूजा की तैयारी के दौरान झंडा लगा रहे सात लोग हाइटेंशन तार की चपेट में आ गए। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। मृतकों में रविंद्र यादव, अजय यादव, छोटेलाल, अमन यादव शामिल हैं। वहीं, अमेरिका यादव, संतोष यादव, जितेंद्र यादव गंभीर हैं, जिनका इलाज चल रहा है। मृतकों में रविंद्र यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्सटेबल था। वह आंबेडकर नगर जनपद में तैनात था। बुधवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे लोग काशीदास पूजन की तैयारी कर रहे थे। 11 बजे से आयोजन होता तय था। इस पूजा में आसपास के जिले के लोग भी हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए थे। पूजन में मंडप बनाने के लिए कुछ लोग बांस काटकर ला रहे थे। बांस का ऊपरी हिस्सा हाइटेशन लाइन से टच हो गया।
इस हादसे में एक बाद एक लोग झुलसते गए। चीख-पुकार सुन आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। घायलों को मऊ जिले के फातिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायलों का इलाज जारी रहा। दूसरी तरफ, हादसे की सूचना पाकर मौके पर एएसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, कासिमाबाद सीओ, थानाध्यक्ष तारामती यादव सहित कई थानों की फोर्स पहुंच गई थी। एएसपी ग्रामीण ने बताया कि हाइटेंशन तार की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हुई है। यूपी के गाजीपुर में हुए इस दर्दनाक हादसे को लेकर सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी शोक संवेदना जाहिर की है। जनपद गाजीपुर में करंट लगने के हादसे में हुई जनहानि पर सीएम ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। इसके पूर्व घटना स्थल पर एसडीएम मनोज कुमार पाठक भी पहुंच गए थे। उन्होंने मुआयना कर लेखपाल को जांच कर रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करने को आदेशित किया। वहीं, अस्पताल में परिजनों का जमावड़ा लगा गया था। महिलाएं बिलख रही थीं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *