Latest News

The News Complete in Website

पत्नी की हत्या बाद दो बेटियों का भी गला घोंट मार डाला

1 min read

कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में 18 दिन पहले मिले एक महिला के शव के मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। महिला की हत्या पति ने ही प्रेमिका के साथ मिलकर की थी। वारदात के अगले दिन आरोपियों ने महिला की दो मासूम बेटियों की भी गला दबाकर हत्या कर दी और शव अलग-अलग जगह फेंक दिए। पुलिस ने बेटियों के शव भी बरामद कर लिए हैं। आरोपी पति व उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल कार, महिला के आभूषण और अन्य सामान्य बरामद कर लिए हैं। महिला का शव 19 नवंबर को थाना ढोलना क्षेत्र के मारूपपुर रोड के किनारे मिला था। 5 दिसंबर को महिला के शव की शिनाख्त मूलरूप से उत्तराखंड के रुद्रपुर की आदर्शनगर कॉलोनी की रहने वाली बबिता (35) पुत्री राजकुमार के रूप में हुई थी। शिनाख्त के बाद बबीता के पिता ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया।

थाना ढोलना पुलिस के अलावा एसओजी व सर्विलांस टीम मामले की जांच में जुटी थीं। जब पुलिस ने गहराई से जांच की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने महिला के पति अभिषेक निवासी नई बस्ती सहावर और उसकी प्रेमिका मुस्कान निवासी शांतापुरी कॉलोनी, कासगंज को गिरफ्तार कर लिया। एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि आरोपियों ने बबीता की हत्या 18 नवंबर की रात को की और शव फेंक दिया। अगले दिन रात के समय महिला की बड़ी बेटी मानन्या (11) एवं अनन्या (7) वर्ष को गाड़ी में घुमाने के बहाने आरोपी साथ ले गए और दोनों का गला दबाकर हत्या कर शव को अलग-अलग स्थानों पर झाड़ियों में फेंक दिया। एक हत्या सिकंदरपुर इलाके और दूसरी हत्या सहावर क्षेत्र में की गई। दोनों बच्चियों के कंकाल बरामद हुए हैं।

अवैध संबंध के कारण आए दिन होता था झगड़ा

पुलिस पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि अवैध संबंध के कारण पत्नी बबीता से आए दिन उसका विवाद होता था इसलिए उसने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी को रास्ते से हटाने की साजिश रची। साजिश के तहत 18 नवंबर की रात बबीता को अभिषेक और उसकी प्रेमिका मुस्कान कार से घुमाने के बहाने ले गए और सुनसान जगह पर चाकू व ईंट पत्थर से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने शव ले जाकर मारूपपुर रोड पर सड़क किनारे फेंक दिया। बबीता की हत्या के बाद अभिषेक ने बच्चियों की हत्या की योजना बनाई क्योंकि उसे इस बात का डर था कि बच्चियां मामले का भंडाफोड़ कर सकती हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *