Latest News

The News Complete in Website

छात्रा को गोली मारकर दी जान

1 min read

पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था गौरव; प्रतिक्षा को इसलिए कई बार दी थी धमकी

संभल। संभल के असमोली के गांव हरथला निवासी बीएससी की छात्रा प्रतीक्षा (19) को अमरोहा जिला के गांव कड़ापुर निवासी गौरव गुर्जर ने गोली मारकर खुद जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छात्रा के परिजनों का आरोप है कि अमरोहा जिले के देहात थाना क्षेत्र के गांव कड़ापुर निवासी गौरव गुर्जर उनकी बेटी का पीछा कर बात करने का दबाव बनाता है। इन्कार करने पर जान से मारने की धमकी देता था। बताया कि शनिवार की दोपहर करीब पौने तीन बजे छात्रा पाकबड़ा के नजदीक स्थित एक डिग्री कॉलेज से पढ़कर घर लौट रही थी। रास्ते में पहले से मौजूद गौरव गुर्जर ने उसे रोक लिया और कहासुनी के बाद 315 बोर के तमंचे से गले पर गोली मार ली। छात्रा के जमीन पर गिरते ही गोरव ने अपनी कनपटी से तमंचा सटाकर गोली चला दी। जिससे गौरव की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजन छात्रा को मुरादाबाद ले गए। सूचना पर एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

गौरव गुर्जर बात न करने पर धमकाता है। कहता है कि यदि बात नहीं करेगी तो गोली मार देगा और खुद भी जान दे देगा। यह बात कुछ दिन पहले छात्रा प्रतीक्षा ने अपनी मां रजनी बताई थी। मां ने बेटी की बात को गंभीरता से नहीं लिया। यह बात छात्रा की मां ने बताई हैं। रजनी ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब आठ बजे उनकी बेटी स्कूटी से कॉलेज गई थी। दोपहर को एक बजे तक लौटने की बात कही थी। जब एक बजे तक नहीं लौटी तो फोन लगाया था लेकिन फोन नहीं उठा। दोपहर पौने तीन बजे करीब गोली लगने की सूचना मिली। रजनी ने बताया कि युवक काफी समय से उनकी बेटी के पीछा कर रहा था। उसके बेटी ने कई बार धमकी देने की बात कही थी, लेकिन कभी गंभीरता से नहीं लिया। बोली, यदि बेटी की बात सुन ली होती तो शायद आज यह घटना न होती। पाकबड़ा के नजदीक स्थित कॉलेज से पढ़कर लौट रही छात्रा प्रतीक्षा को आरोपी ने छात्रा के गांव से करीब एक किलोमीटर दूर सरकारी नलकूप के नजदीक रोका था। इससे यह भी साफ हो गया कि आरोपी पहले से ही वहां मौजूद था और छात्रा के आने का इंतजार कर रहा था। दूर खेतों में काम कर रहे किसानों ने बताया कि काफी देर तक तो छात्रा और युवक में बात हुई थी। इसके बाद गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब मौके पर पहुंचे तो छात्रा अलग पड़ी थी और आरोपी की जान जा चुकी थी। इसके बाद ही पुलिस को सूचना दी गई। कुछ राहगीरों ने घटना की जानकारी होने पर बताया कि छात्रा घटनास्थल से कुछ दूर पहले पैदल स्कूटी लेकर जाती दिखाई दी थी। जिससे यह लगा कि शायद स्कूटी की चार्जिंग खत्म हो गई है। और युवक को भी सरकारी नलकूप के नजदीक खड़े हुए देखा था। नजदीक में ही युवक की बाइक भी खड़ी थी। एएसपी श्रीश्चंद ने बताया कि स्कूटी में चार्जिंग खत्म थी या नहीं इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं है। वह थाने में खड़ी कराई गई है। युवती को गोली मारकर आत्महत्या करने करने वाला गौरव बीए करने के बाद पुलिस व फौज में जाने की तैयारी कर रहा था। उसके पिता मनोज कुमार व छोटा भाई सौरभ किसान हैं। बहन अंशु की शादी हो चुकी है। गौरव पर जिस युवती को गोली मारकर आत्महत्या करने का आरोप है, परिजन उसे नहीं जानते। परिजनों को हादसे में गौरव की मौत होने की जानकारी मिली थी। अमरोहा देहात थानाक्षेत्र के कड़ापुर गांव निवासी गौरव (21) बीए करने बाद पुलिस व फौजी में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था। इसके लिए वह कोचिंग कर रहा था। परिजनों के मुताबिक शनिवार दोपहर करीब 12 बजे गौरव घर से बिना बताए निकला था। इसके बाद वह कहां गया, किससे मिला उनको कुछ नहीं पता। कुछ देर बाद उसकी संभल में सड़क हादसे में मौत होने की जानकारी मिली। इसके बाद परिजन संभल के लिए रवाना हो गए, जहां पहुंचने के बाद हकीकत कुछ और निकली। पता चला कि गौरव ने संभल के असमोली थाना क्षेत्र के गांव हरथला निवासी प्रतीक्षा को क्षेत्र के सेंदरी गांव के जंगल में गोली मारी और इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। प्रतीक्षा के गले और गौरव की कनपटी पर गोली लगने की बात सामने आई है। प्रतीक्षा की हालत गंभीर बनी हुई है। देर रात तक गौरव के परिजन संभल में मौजूद थे। उनके घर पर परिचित और रिश्तेदारों की भीड़ लगी हुई है। परिवार के लोग घटना कैसे व क्यों हुई और आखिरकार गौरव ने यह कदम क्यों उठाया इन सवालों से अनजान हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *