यूपी कॉलेज में नमाज पर विवाद: छात्रों ने 15 दिन में 11 बिंदूओं पर मांगा जवाब, वक्फ बोर्ड को भेजा नोटिस
1 min readवाराणसी। यूपी कॉलेज परिसर स्थित मजार में नमाज पढ़ने को लेकर जारी विवाद के बीच अब छात्रों ने उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को अधिवक्ता के माध्यम से नोटिस भेजा है। 11 बिंदुओं पर आधारित नोटिस में पूछा गया है कि यूपी कॉलेज के तीन किलोमीटर की परिधि में जितनी भी मस्जिद और मजार हैं, उनसे संबंधित लोग व प्रबंधन समिति के कर्ता-धर्ता कौन हैं। उनकी नागरिकता क्या है, इसका ब्योरा दिया जाए। छात्रों ने कहा है कि नोटिस का जवाब वक्फ बोर्ड को 15 दिन में देना चाहिए। यूपी कॉलेज परिसर स्थित मस्जिद की जमीन को वक्फ बोर्ड की बताते हुए गत दिनों सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल किया गया था। हालांकि वक्फ बोर्ड की ओर से स्पष्ट किया गया कि यूपी कॉलेज परिसर स्थित मस्जिद की जमीन से संबंधित नोटिस वर्ष 2021 में ही निरस्त किया जा चुका है। इसके बाद 29 नवंबर को मस्जिद में नमाज पढ़ने वालों की संख्या बढ़ गई तो यूपी कॉलेज के छात्र विरोध करने लगे।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कॉलेज को पुलिस ने निगरानी में ले लिया। साथ ही परीक्षाओं को देखते हुए बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। अब यूपी कॉलेज के छात्रों ने बैठक कर छात्र अदालत समिति बनाई है।
छात्र नेता सुधीर सिंह, विवेकानंद सिंह और शिवम बाबू छात्र अदालत के कर्ता-धर्ता बनाए गए हैं। छात्र अदालत ने अधिवक्ता प्रमोद कुमार राय के जरिये वक्फ बोर्ड के सहायक सचिव को नोटिस भेज कर कहा है कि 11 बिंदुओं पर जो जानकारी मांगी गई है, उसका जवाब दें।