आजमगढ़ ब्रेकिंग : गगन यादव को सैल्यूट करने पर उप निरीक्षक पवई किए गए निलंबित
1 min read
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने उप निरीक्षक पवई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि 4 दिसंबर को हुई एक घटना के मामले में थाना पवई के अंतर्गत गांव सरायपुर में एक व्यक्ति गगन यादव जो परिवारजनों से मिलने गए थे, उसमें शांति व्यवस्था के लिए एक सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई थी, जिसमें सब इंस्पेक्टर द्वारा सेल्यूट किया गया जो उनके कर्तव्य और प्रोटोकॉल के नियम के अनुरूप नहीं है। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस सूचना का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से सब इंस्पेक्टर गोपाल मौर्य को निलंबित किया गया है और उनके विरुद्ध जांच की जा रही है जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे। उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
