एमएलसी रामसूरत राजभर को शासन से मिली बड़ी जिम्मेदारी समर्थकों में हर्ष
1 min readआजमगढ़। विधान परिषद् सदस्य रामसूरत राजभर को तीन नई जिम्मेदारियां मिलने से समर्थकों में हर्ष व्याप्त है। इसी के मद्देनजर विधान परिषद् द्वारा एमएलसी श्री राजभर को विधान परिषद् अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण एवं समाज कल्याण स्थायी समिति, व अनुसूचित जातियों/अनुसूचित जनजातियों तथा विमुक्त जातियों सम्बन्धी समिति और कृषि स्थायी समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है।
उक्त के बावत जानकारी देते हुए उनके मण्डलीय प्रतिनिधि सौरभ उपाध्याय ने बताया कि आजमगढ़ के आजमगढ़ के फूलपुर तहसील अंतर्गत मक्खापुर गांव निवासी रामसूरत राजभर जी शुरू से ही जुझारू, संघर्षशील के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता रहे है। विधान परिषद् द्वारा दी गई तीनों जिम्मेदारियां अहम है इसके माध्यम से श्री राजभर अब विभिन्न मंत्रालयों और सरकारी संगठनों में अनुसूचित जातियों और जनजातियों के प्रतिनिधित्व की स्थिति की समीक्षा कर सकेंगे, इन जातियों के लिए सुधार लाने के लिए सिफ़ारिशें आदि करके इनके उत्थान को लेकर प्रयास करेंगे। साथ ही अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के कल्याण के लिए एक संसदीय समिति जो सरकारी संगठनों और मंत्रालयों में इन समुदायों के प्रतिनिधित्व की स्थिति की समीक्षा करती हैं। तीसरी कृषि अनुसंधान पर स्थायी समिति के सदस्य के माध्यम से वह भारतीय संसद में, स्थायी समितियां संसद सदस्यों से मिलकर बनी समितियां नियमित रूप से कार्य करते हुए संसद के अधिनियमों और कार्य संचालन के नियमों के मुताबिक कार्यो में अपनी भूमिका निभाएंगे।
सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए विधान परिषद् सदस्य रामसूरत राजभर ने कहा कि मुझे जो भी जिम्मेदारियां मिलेंगी उस पर खरा उतरने का कार्य करेंगे और पारदर्शिता के साथ सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की कड़ी को आगे बढाएंगे। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जो सम्मान मुझे मिला है उससे पूरे पूर्वांचल का मान बढ़ा है। मैं सभी के प्रति आभारी रहूंगा।
बधाई देने वालों में मुख्य रूप से मंडलीय प्रतिनिधि सौरभ उपाध्याय, निजी सचिव श्रवण मौर्य, विक्की यादव, अच्युतानंद त्रिपाठी, फरहान अहमद, डॉ अनुराग तिवारी, अनिरुद्ध यादव, अरविंद सिंह , हरि गोविंद तिवारी आदि मौजूद रहे