आजमगढ़: जिलाधिकारी को मातृशोक, कलेक्ट्रेट में दी गई श्रद्धांजलि, वाराणसी में होगा अंतिम संस्कार
1 min readआजमगढ़। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की माता का लखनऊ में ईलाज के दौरान गुरूवार को निधन हो गया। जिसके उपरान्त गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना की अध्यक्षता में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी विनय कुमार गुप्ता, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर सुनिल कुमार धनवंता, उप जिलाधिकारी संत रंजन सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं कलेक्ट्रेट परिवार के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।