यूपी: प्रदेश में बदलने जा रहा है मौसम, तापमान में उछाल के बाद जारी हुई बारिश की चेतावनी, जानिए पूवार्नुमान
1 min readलखनऊ। कभी पुरवाई तो कभी पछुआ की अदला- बदली से यूपी में मौसम आंखमिचौली का खेल खेल रहा है। पौष माह वाली सर्दियां ठीक से शुरू भी नहीं हुई हैं कि अब प्रदेश में तापमान में हल्के उछाल के साथ 26 से 28 दिसंबर के बीच प्रदेश में बारिश के आसार बन रहे हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि अगले 48 घंटों के दौरान, पहले पछुआ फिर उसके बाद 23 दिसंबर से पुरवाई चलेगी। अगले दो दिन पछुआ के असर से प्रदेश में रात के पारे में 1 डिग्री तक की गिरावट आएगी। इसके बाद 26 से 28 दिसंबर के बीच प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश की प्रबल संभावना बन रही है। 28 दिसंबर के बाद से फिर से तापमान गिरना शुरू होगा। शुक्रवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात करें तो बहराइच में सर्वाधिक 27 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। प्रयागराज में 26.6 डिग्री और चुर्क में 26.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं न्यूनतम की बात करें तो कानपुर में सबसे कम 5.6 डिग्री सेल्सियस, बुलंदशहर में 6 डिग्री और अमेठी में 6.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।