गर्लफ्रेंड कितना प्रेम करती है… आजमाने के लिए छात्र ने रची खौफनाक साजिश; सच्चाई सुन पुलिस भी सन्न
1 min readलखनऊ। राजधानी लखनऊ में डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि कुशीनगर के पडरौना हरपुर भेडीहारी बबुइया निवासी अनूप पेटल शुक्रवार को लखनऊ रेलवे की परीक्षा देने ट्रेन से आया था। वह गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर उतरा और दुबग्गा सेंटर के लिए निकला।
इस बीच उसने नोएडा जेवर एयरपोर्ट पर कार्यरत भाई राजू पटेल को मैसेज किया कि ऑटो सवार कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है। किसी तरह वह शौचालय से उनको मैसेज कर रहा है। इसके बाद उसका मोबाइल फोन बंद हो गया। राजू ने आननफानन लखनऊ पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी।
सर्विलांस से उसकी लोकेशन ट्रेस की
डीसीपी ने बताया कि टीम ने रेलवे स्टेशन और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो अनूप आराम से स्टेशन से जाते दिखा। परीक्षा केंद्र से जानकारी मिली कि वह परीक्षा देने भी आया था। इस दौरान उसका मोबाइल फोन बंद था। पुलिस ने सर्विलांस से उसकी लोकेशन ट्रेस करनी शुरू की। उसका मोबाइल जैसे ही चिनहट स्थित अवध बस अड्डे से शुरू हुआ तो पुलिस टीम ने उसको पकड़ लिया।
प्रेमिका और घरवालों को आजमाना चाहता था
डीसीपी के अनुसार, पूछताछ में अनूप ने बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था। प्रेमिका व घरवालों के प्यार को आजमाने के लिए अपहरण की झूठी कहानी रचकर भाई को मैसेज किया था।