नए साल में 70 से ज्यादा आईपीएस अधिकारियों के होंगे प्रमोशन, डेढ़ दर्जन एसपी को किया जाएगा पदोन्नत
1 min readलखनऊ। नए साल में 70 से ज्यादा आईपीएस अफसरों को पदोन्नति की सौगात मिलेगी। डीजी सीबीसीआईडी एसएन साबत के 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने के बाद एडीजी अभियोजन दीपेश जुनेजा डीजी के पद पर प्रोन्नत होंगे। इनके अलावा तीन आईजी रैंक के अफसर एडीजी, 10 डीआईजी रैंक के अफसर आईजी, 25 एसएसपी रैंक के अफसर डीआईजी और 20 एएसपी रैंक के अफसर एसपी के पद पर प्रोन्नत किए जाएंगे। एसपी रैंक के डेढ़ दर्जन अन्य अफसरों को भी पदोन्नत किया जाना है।
करीब 25 एसपी रैंक के अफसरों के डीआईजी बनने के बाद जिलों में पुलिस कप्तानों को भी बदला जाएगा। इसके बाद पीपीएस से आईपीएस बनने वाले कुछ अफसरों को भी जिलों की कमान सौंपी जा सकती है। 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वालों में डीआईजी बाबू राम और अमरेंद्र प्रसाद सिंह भी शामिल हैं। इनके अलावा 10 पीपीएस अधिकारी भी इसी माह के अंत में रिटायर होंगे।
इनमें एएसपी डॉ. मनोज कुमार, डिप्टी एसपी राजवीर सिंह, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, राकेश कुमार सिंह, कुलदीप तिवारी, अजय कुमार चौहान, जगदीश कुमार, प्रियतोष त्रिपाठी, राज बहादुर सिंह और हरि नारायण मिश्रा शामिल हैं।