रालोद का बड़ा एक्शन: पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व प्रदेश प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से किया गया निरस्त
1 min readलखनऊ। राष्ट्रीय लोक दल यानी रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने स्वर्गीय दादा चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती के मौके पर बड़ा एक्शन लेते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को बड़ा झटका दिया है। पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता व प्रदेश प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।
पार्टी के एक्स अकाउंट पर इससे संबंधित एक पत्र पोस्ट किया गया। रालोद की इस कार्रवाई से पार्टी में खलबली मच गई।