Latest News

The News Complete in Website

आत्महत्या : मनबढ़ों ने किशोर को निर्वस्त्र कर पीटा, पेशाब पिलाते बनाया वीडियो…पुलिस ने किया था ‘अनसुना’

1 min read

बस्ती। कोइलपुरा गांव में मामा के घर रहने वाले किशोर ने अमानवीय प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर ली। उसने कप्तानगंज थाने की पुलिस से भी मदद की गुहार लगाई थी। मगर, राहत मिलने के बजाय उसे धमकी मिलने लगी। इससे आहत होकर सोमवार को वह ननिहाल में फंदे से झूल गया। परिवार व ननिहाल के लोग शव लेकर थाने पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा। मगर, परिवार के लोग गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव लेकर एसपी दफ्तर पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

जानकारी के अनुसार, संतकबीरनगर जिले के बेलहर कला थाना क्षेत्र के निधुरी निवासी महेंद्र कुमार का 15 वर्षीय बेटा आदित्य कप्तानगंज क्षेत्र के कोइलपुरा अपने ननिहाल में रह कर पढ़ाई करता था। उसके मामा विजय कुमार ने बताया कि 20-21 दिसंबर की रात जन्मदिन की पार्टी करने के बहाने फोन कर गांव के कुछ लोगों ने उसे बुलाया। वहां उसके कपड़े उतरवाकर पिटाई की और अश्लील हरकत करते हुए वीडियो बनाया। आरोप है कि उन लोगों ने आदित्य को पेशाब भी पिलाया। वहां से किसी तरह छूटकर घर पहुंचा। इसके बाद थाने पर उसने शिकायत की। पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़कर थाने पर दिन में बैठाया। मगर, शाम को छोड़ दिया गया। आरोप है कि अत्यंत आपत्तिजनक वीडियो डिलीट करने के लिए आदित्य ने आरोपियों से कहा तो उन लोगों ने उसे थूककर चटाया। इससे आहत होकर उसने सोमवार को सुबह फंदा लगा लिया। सीओ कलवारी प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं।

मामा के घर रहकर आदित्य कक्षा 10 में पढ़ता था। मामा ने तहरीर में बताया है कि 20स दिसंबर की रात में गांव के रहने वाले एक लड़के ने मोबाइल पर फोन कर भांजे को जन्मदिन के बहाने अपने घर पर बुलाया। आरोप है कि यहां चार-पांच अन्य लोग पहले से मौजूद थे।

इन लोगों ने मिलकर भांजे को नंगा कर मारापीटा। अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। मुंह में सभी ने पेशाब किया। इसके बारे में भांजे ने घर आकर जानकारी दी। इस घटनाक्रम को लेकर भांजा काफी परेशान था। यह लोग रास्ते में अक्सर भांजे को प्रताड़ित करते थे। परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है। प्रकरण में तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही, पुलिस कर्मियों की लापरवाही की भी जांच कराई जाएगी: सत्येन्द्र भूषण तिवारी, सीओ सिटी

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *