युवती को नौकरी का झांसा देकर बढ़ाई नजदीकियां, लूटी आबरू… कराया गर्भपात, एक लाख भी ठगे; अब मुकर रहा
1 min readसुल्तानपुर। यूपी के सुल्तानपुर में युवती ने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने उससे व्यापार करने के लिए एक लाख रुपये भी लिए और वापस नहीं कर रहा है। युवती ने शुक्रवार को एसपी से मिलकर मामले की शिकायत की है।
अयोध्या जिले के तारुन थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती रोजगार के सिलसिले में कोतवाली नगर के एक मोहल्ले में रहती है। पीड़िता ने बताया कि जनवरी 2024 में उनकी मुलाकात कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अहिमाने बाजार निवासी एक युवक से हुई थी। दोनों में नजदीकियां बढ़ी।
इसके बाद अप्रैल में आरोपी युवक उनके कमरे पर आया और शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। आरोपी प्रेमी ने उसे बरगलाकर व्यापार करने के लिए एक लाख रुपये भी ले लिए। इस दौरान वह गर्भवती हो गई। प्रेमी को जब यह पता चला तो उसने जबरदस्ती दवा खिलाकर गर्भपात करवा दिया। पीड़िता के मुताबिक आरोपी 19 नवंबर को उसके कमरे पर आया। पीड़िता ने उससे शादी की बात कही तो उसने जान से मारने की धमकी दी। कहा मैंने तुम्हारा वीडियो बना रखा है। कही शिकायत किया तो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। पीड़िता ने कोतवाली नगर में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इस पर वह शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। पीड़िता के मुताबिक पुलिस अधीक्षक ने उन्हें जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।