बयानबाज ओमप्रकाश, यूपी के मंत्री ने हनुमानजी को बताया राजभर, मचा राजनीतिक घमासान
1 min read
बलिया। चितबड़ागांव क्षेत्र के वासुदेवा गांव के मुख्य द्वार पर महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा लगाने के लिए मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने अपने बयानों से फिर सुर्खियां बटोरीं। भगवान हनुमान की जाति बताई। कहा कि हनुमानजी राजभर हैं। राजभर जाति में पैदा हुए। आज भी लोग राजभरों को भर (बानर) कहते हैं। इससे पहले सुभासपा की ओर से आयोजित भूमि पूजन समारोह में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का स्वागत किया गया। उन्होंने भाजपा सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कहा कि गरीब तबके के लोग जिनके मिट्टी का मकान हैं, अभी तक आवास नहीं मिला है, उन्हें बहुत शीघ्र ही आवास दिया जाएगा। अरविंद राजभर, मुनीम राजभर, रोहित राजभर, बालेश्वर राजभर, लाल बदन, हीरालाल राजभर, सुग्रीव राजभर आदि थे।
