Latest News

The News Complete in Website

अफसर के दफ्तर में मरा सांप लेकर पहुंच गया युवक, मच गई अफरातफरी; बात सुन सभी लोग रह गए सन्न

1 min read

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में खाली प्लॉटों में फेंके जा रहे कूड़े को हटवाने की शिकायत पर सुनवाई न होने से युवक खासा नाराज हो गया। उसकी नाराजगी इस कदर बढ़ गई कि वह बेलचा पर रखकर मरा सांप लेकर नगर निगम जोनल दफ्तर पहुंच गया। इससे दफ्तर में काम करने वाले सन्न रह गए। पीड़ित ने शिकायत का निस्तारण नहीं होने पर प्रदर्शन करने की बात कही। मामला नगर निगम जोन छह का है और सोशल मीडिया पर वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। वजीरबाग चरही निवासी असलम मुनीर शनिवार को जोनल दफ्तर में बेलचा पर मरा हुआ सांप रखकर ले गए। उन्होंने बताया कि जोनल अफसरों की लापरवाही से प्लॉटों में कूड़ा फेंका जा रहा है। दो वर्ष से लोग कूड़ा हटाने की शिकायतें कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। बीते दिनों अधिकारी आरसी यादव से फिर शिकायत की गई और बताया कि सफाई न होने से सांप निकलते हैं।

इससे क्षेत्र में छोटे-छोटे बच्चों के लिए खतरा हुआ है। आरोप है कि पूर्व में अधिकारी आरसी यादव से सफाई के लिए कहा था तो उन्होंने बोला था कि मैं जंगल में रहता हूं तो सांप नहीं निकल रहे, आप शहर में हैं तो आपके यहां सांप निकलते हैं। इस पर वह मरा सांप फावड़े पर रखकर जोनल दफ्तर पहुंचे थे। अधिकारी को तलाशते रहे, लेकिन वे नहीं मिले।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक की ओर से स्पष्टीकरण जारी किया गया है। इसमें बताया शिकायतकर्ता की ओर से लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। खाली प्लॉट में फेंक जा रहे कूड़े व उससे होने वाली बीमारियों को लेकर प्लॉट मालिक को अक्तूबर में पत्र लिखा गया था। सफाई नहीं करवाने पर कार्रवाई की बात भी कही गई थी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *