आजमगढ़ : खत्म हुआ इंतजार, पुलिस की मौजूदगी में बांटी गई यूरिया, भारी संख्या में पहुंचे किसान
1 min read
आजमगढ़। यूरिया लेने के लिए सोमवार की सुबह से ही किसान रेडहा पीसीएफ किसान केंद्र पर पहुंच कर लाइन में लगे गये। लेकिन भीड़ को देखते हुए केंद्र प्रभारी को पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस के पहुंचने पर यूरिया खाद बांटी गई। काफी दिनों से किसान केंद्रो पर यूरिया उपलब्ध नहीं थी तो किसान प्राइवेट दुकानों से महंगे दामों पर यूरिया खरीद रहे थे।
बता दें कि रेड़हा पीसीएफ किसान केंद्र पर 500 बोरी यूरिया पहुंची तो सोमवार की भोर में ही हजारों की संख्या में किसान पहुंच गए। भारी संख्या में महिलाएं भी यूरिया लेने पहुंची थी। जब केंद्र प्रभारी अमित सिंह केंद्र पर पहुंचे तो किसानों की संख्या देखकर वह यूरिया बांटने का तैयार नहीं हुए। जिससे किसान आक्रोशित हो गए।
किसानों के आक्रोश को देखते हुए सचिव को मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। तब जाकर यूरिया का वितरण किया गया। एक आधार पर दो बोरी यूरिया दी गई। पूर्व जिला पंचायत सदस्य व मुबारकपुर के किसान त्रिलोकीनाथ ने बताया कि 280 में यूरिया दी जा रही है। कुछ अपने लोगों को पहले ही यूरिया उपलब्ध करा दी गई।
