आवारा पशुओं के आतंक से किसान और राहगीरों में परेशानी बड़ी सड़कों पर पशुओं की बढ़ती संख्या से आए दिन हो रही है दुर्घटनाएं
1 min readजहानागंज आजमगढ़। चंदेश्वर क्षेत्र के आसपास स्थित गांवों से लेकर सड़कों तक कड़ाके की शीतलहर ठंड में आवारा पशुओं से किसान और राहगीर काफी परेशान नजर आ रहे हैं किसानों का कहना है कि पशुओं द्वारा फसल नुकसान का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है वही आवारा पशुओं की आतंक से सड़कों पर कहीं न कहीं आए दिन दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं आवारा पशु किसानों के लिए परेशानी का कारण बन गया है प्रतिदिन पशुओं के चलते दो पहिया वाहन सवार व राहगीर गिर कर चोटिल हो जा रहे हैं वहीं प्रदेश सरकार सड़कों पर घूमने वाले पशुओं को पड़कर गौशाल भेजने का निर्देश दिया है इसके बावजूद भी अधिकारियों के लापरवाही से पशु सड़कों तथा खेतों में खुलेआम घूम रहे हैं प्रतिदिन किसान की फसल बर्बाद हो रही है वहीं चंदेश्वर क्षेत्र के किसान विकास सिंह अजय सिंह सुरेश राम चंद्रकुमार सिंह इंदु प्रकाश सिंह आदि लोगों का कहना है कि हम लोग खेतों में बुवाई कर दिए हैं लेकिन पशुओं के आतंक से फसल बर्बाद हो रही है हम लोगों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी दर्ज कराया लेकिन कोई भी निदान नहीं मिला फसल को बचाने के लिए हम लोग बांस बल्ली तार से खेत को घेराबंदी कर रहे हैं लेकिन सवाल इस बात का है कि कितने खेतों की घेराबंदी की जाय तथा सड़कों पर भी पशुओं का आतंक बरकरार है
इसलिए जनपद के उच्च अधिकारियों का ध्यान चंदेश्वर क्षेत्र के आसपास आकृष्ट कराते हुए पशुओं की उत्तम व्यवस्था जल्द से जल्द की जाए जिससे आने वाले दिनों में खेतों से लेकर सड़कों पर चढ़ने वाले राजगीरों को सुविधा मिल सके और दुर्घटनाएं से बचाव हो जाए।