महिला से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, पंचायत ने डिलीट करा दबाया मामला… फिर 11 साल की बेटी पर डाली गंदी नजर
1 min readमेरठ। मेरठ के थाना लिसाड़ी क्षेत्र के गांव में पड़ोसी कार्तिक ने महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया। आरोपी पीड़िता की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर यौन शोषण करता रहा। पति को जानकारी देने पर पंचायत हुई तो मामला दबा दिया गया। अब आरोपी ने महिला की 11 साल की बेटी से भी दुष्कर्म का प्रयास किया। पुलिस ने पीड़िता के पति की शिकायत पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को पीड़ित मां-बेटी के कोर्ट में बयान दर्ज कराए।
दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि जुलाई 2024 में पड़ोसी महिला के घर सब्जी लेकर पहुंचा। आरोपी ने सब्जी में नशीला पदार्थ पदार्थ मिलाया था। सब्जी खाने के बाद पीड़िता बेसुध हो गई और इसके बाद दुष्कर्म किया गया। इसी दौरान आरोपी ने पीड़िता वीडियो बना ली। ब्लैकमेलिंग और यौन उत्पीड़न से परेशान होकर पीड़िता ने अपने पति को नवंबर में सब बता दिया। पति ने आरोपी की पुलिस से शिकायत करने के लिए कहा तो मामले को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई। पंचायत में लोगों ने आरोपी को बुलाकर उसके मोबाइल से अश्लील वीडियो डिलीट करा दी और पीड़ित पक्ष पर दवाब बनाकर समझौता भी करा दिया।
आरोप है कि 10 दिसंबर को आरोपी ने पीड़िता के घर में घुसकर उसकी 11 साल की बेटी से दुष्कर्म का प्रयास किया। इस बार भी पंचायत हुई और मामले को दबाने का प्रयास किया। मगर पीड़िता के पति ने समझौता करने से इंकार कर दिया। उसने एसएसपी डॉ. विपिन ताडा से मिलकर शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर लिसाड़ी गेट पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है। महिला और बालिका के न्यायालय में बयान दर्ज कराए गए हैं। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।