Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़ : मंडलायुक्त ने जेडी माध्यमिक का रोका वेतन, गैरहाजिर रहने पर मांगा स्पष्टीकरण

1 min read

आजमगढ़। मंडलायुक्त मनीष चौहान ने मंगलवार को आयुक्त सभागार में तीनों जिलों में 50 लाख एवं उससे अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की। बिना पूर्व अनुमति प्राप्त किए संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा के बैठक से अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त की। उनका एक दिन वेतन रोकने एवं स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया। मऊ के नेमडांड़ में सीएचसी का कार्य वर्ष 2017 का है लेकिन पुराने भवन को हटाया नहीं गया। जिससे अब तक नए भवन का निर्माण प्रारंभ नहीं किया गया। कमिश्नर ने असंतोष व्यक्त करते हुए अपर निदेशक स्वास्थ्य को तत्काल अग्रेतर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आजमगढ़ एवं बलिया के कतिपय थानों में बैरक एवं विवेचना कक्षों का निर्माण आगामी माह तक हर हाल पूर्ण करने के निर्देश दिए।फूलपुर में 100 शैय्या हास्पिटल को आगामी माह के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश दिए किया। नगर पालिका परिषद बलिया में कई परियोजनाओं के लिए भूमि की अनुपलब्धता पर निर्देश दिया कि डीएम से तत्काल संपर्क कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाए। लोक निर्माण विभाग के सभी खंडों के कराए जा रहे सड़क निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। अपर आयुक्त प्रशासन कमलेश कुमार अवस्थी, संयुक्त विकास आयुक्त धर्मेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग योगेंद्र सिंह, अर्थ एवं संख्याधिकारी डा.नीरज श्रीवास्तव व हेमंत कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी थे।

0Shares

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *