Latest News

The News Complete in Website

अप्रैल से 50 से ज्यादा ट्रेनें होंगी निरस्त, बदलेगा कई गाड़ियों के चलने का स्टेशन, देखें पूरी लिस्ट

1 min read

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के डोमिनगढ़-गोरखपुर रेलखंड के बीच तीसरी लाइन का काम 12 अप्रैल से शुरू होगा। इसके चलते वंदे भारत सहित 50 से अधिक ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इसके अलावा 10 ट्रेनें गोमतीनगर तक ही चलाई जाएंगी। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 12 से 26 अप्रैल तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग तथा 27 अप्रैल से तीन मई तक नॉन-इंटरलॉकिंग के काम कराए जाएंगे। 30 मई को रेल संरक्षा आयुक्त निरीक्षण करेंगे। 11 अप्रैल से दो मई तक 07075 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल गोमतीनगर तक ही चलेगी। वापसी में 13 अप्रैल से चार मई तक 07076 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल गोमतीनगर से चलाई जाएगी। 13 अप्रैल से चार मई तक 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस नकहा जंगल तक, 14 अप्रैल से पांच मई तक 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस गोरखपुर के बजाय नकहा जंगल से चलेगी। 16 अप्रैल से तीन मई तक 15009 गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस गोमतीनगर से चलेगी। 15 अप्रैल से दो मई तक 15010 पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस गोमतीनगर तक ही आएगी। 25 अप्रैल से दो मई तक 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोमतीनगर तक ही आएगी। 26 अप्रैल से 03 मई तक 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गोमतीनगर से ही चलेगी। 16 अप्रैल से 05 मई तक 15081 गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस सिद्धार्थनगर से चलेगी। 16 अप्रैल से 05 मई तक 15082 गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस सिद्धार्थनगर तक ही जाएगी।
ये ट्रेनें होंगी इन दिनों में रद्द
– 12530/29 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र 12 अप्रैल से 03 मई
– 15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस 12 अप्रैल से 03 मई
– 15082/81 गोमतीनगर-गोरखपुर 12 अप्रैल से 05 मई
– 15274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल 13 अप्रैल से 04 मई
– 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्स. 13 अप्रैल से 04 मई
– 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्स. 14 अप्रैल से 05 मई
– 15211/12 दरभंगा-अमृतसर एक्स. 16 अप्रैल से 04 मई
– 15031/32 गोरखपुर-लखनऊ जं. एक्स. 16 अप्रैल से 05 मई
– 15065 पनवेल-गोरखपुर एक्स. 16 अप्रैल से 05 मई
– 22531/32 छपरा-मथुरा जं. एक्स. 16 अप्रैल से 02 मई
– 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस 16 से 30 अप्रैल
– 15005 गोरखपुर-देहरादून एक्स. 16 अप्रैल से 02 मई
– 19409 साबरमती-गोरखपुर एक्स. 17 अप्रैल से 01 मई
– 15068 बांद्रा टर्मिनेस-गोरखपुर 18 अप्रैल से 02 मई
– 19410 गोरखपुर-साबरमती 19 अप्रैल से 03 मई
– 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर 19 अप्रैल से 02 मई
– 14010 आनंद विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी 19 से 30 अप्रैल
– 14009 बापूधाम मोतीहारी-आनंद विहार टर्मिनस 20 अप्रैल से 01 मई
– 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 20 अप्रैल से 03 मई
– 12571 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस 20 अप्रैल से 03 मई
– 12572 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर 21 अप्रैल से 04 मई
– 12595 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस 21 अप्रैल से 01 मई
– 12596 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर 22 अप्रैल से 02 मई
– 22549/50 वंदे भारत एक्सप्रेस 27 अप्रैल से 02 मई
ये ट्रेनें भी होंगी निरस्त
कई ट्रेने हो सकती हैं निरस्त।
20 अप्रैल से पांच मई तक अलग-अलग तारीखों में 12587/88 जम्मूतवी-गोरखपुर, 22424/23 गोरखपुर-अमृतसर, 12597/98 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, 15023/24 यशवंतपुर-गोरखपुर, 12555/56 बठिंडा-गोरखपुर, 15004/03 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर, 18205/06 नौतनवा-दुर्ग, 14618/17 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर, 18201/02 नौतनवा-दुर्ग, 15621/22 आनंद विहार टर्मिनस-कामाख्या, 09451/52 भागलपुर-गांधीधाम, 15531/32 अमृतसर सहरसा, 15029/30 पुणे-गोरखपुर, 15017/18 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस, 12511/12 तिरूवंपुरम उत्तर-गोरखपुर, 22533/34 यशवंतपुर गोरखपुर, 15705/06 दिल्ली-कटिहार, 15045/15046 ओखा-गोरखपुर, 12589/90 सिकंदराबाद-गोरखपुर, 12591/92 यशवंतपुर-गोरखपुर, 04654/53 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर, 15057/58 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर, 22551/52 जालंधर सिटी-दरभंगा और 22583/84 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *