Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़ : लूटपाट से पहले तंत्र-मंत्र करवाते थे शातिर, लाखों की नकदी के साथ गिरफ्तार, प्रेस लिखी बाइक भी बरामद

1 min read

आजमगढ़। आजमगढ़ कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने बीती रात को अंतर्जनपदीय टीम के एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया। इसके पास से 3,51,500 रुपये नगद, एक बाइक व अन्य सामान बरामद हुए। इसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसके गिरफ्तार होने से सात मामलों का पर्दाफाश हुआ है।

एसपी हेमराज मीना ने बताया कि कोतवाली प्रभारी शशि मौलि पांडेय, दरोगा राजेन्द्र प्रसाद पटेल की टीम ने मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त पठान अली पुत्र जाफर अली उर्फ शहजान निवासी शाहगंज, थाना शाहगंज, जौनपुर को शनिवार की रात राहुल नगर मड्या ठंडी सड़क से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ पर पता चला कि ये लोग सोने के जेवरात की ठगी करते हैं। इनका चार लोगों का गिरोह है। इसके सदस्य तालिब, वसीम व यासिन उर्फ सुल्तान हैं। ये सभी मिलकर 45 से 50 वर्ष की धार्मिक महिलाओं को व कम पढ़े-लिखे लोगों को अपना शिकार बनाते हैं।

उनको विश्वास में लेकर पूजा पाठ, धर्म आदि तथा तंत्र-मंत्र के माध्यम से पहने हुए व घर में रखे हुए गहनों को शुद्ध करने के संबंध में बताकर अपनी बातों में उलझा लेते थे। इसके बाद बहला-फुसला कर उनके जेवरात ले लेते हैं। उनको ईंट-पत्थर के टुकड़े एक कागज में लपेटकर धागे से बांधकर वापस देते हैं।

इन लोगों ने संजू सिंह पत्नी दयानंद सिंह ग्राम धनछुला, जीयनपुर, सोमारी देवी पता राहुल नगर मड़ा, संजय कुमार श्रीवास्तव निवासी ठंडी सड़क, सत्यपाल सिंह निवासी मौजा बैठौली थाना सिधारी, उर्मिला सिंह पत्नी रामआसरे निवासी सिधारी व बेईली देवी पत्नी रामजतन चौहान निवासी ग्राम खराटी थाना गम्भीरपुर के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया है। पठान अली पर अलग-अलग थानों में 18 मुकदमे दर्ज हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *