आजमगढ़ : पुलिस का मॉक ड्रिल ; दंगा नियंत्रण उपकरणों का किया अभ्यास, परेड कर किया ताकत का आंकलन
1 min read
आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा पुलिस लाइन में रविवार को आगामी त्योहार और कानून व्यवस्था की ड्यूटियों को देखते हुए बलवा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। बलवा ड्रिल परेड के साथ मॉक ड्रिल कर पुलिस ने अपनी ताकत का आंकलन किया। अभ्यास के दौरान दंगा नियंत्रण उपकरण का संचालन किया गया। बलवा ड्रिल के दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की अलग-अलग टीम बनाकर बलवा ड्रिल का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने दंगा नियंत्रण उपकरण का निरीक्षण भी किया।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने कहा कि आगामी त्योहारों और कानून व्यवस्था के दृष्टिगत सभी प्रकार की चुनौतियों, आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह मॉक ड्रिल आयोजित की गई है।
इस मॉक ड्रिल के दौरान, पुलिस कर्मियों को विभिन्न परिस्थितियों में प्रतिक्रिया देने का अभ्यास कराया गया, जैसे कि भीड़ नियंत्रण, पथराव और आगजनी। उन्हें आंसू गैस, लाठीचार्ज और अन्य बलवा ड्रिल सामग्री का उपयोग करना सिखाया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को त्योहारों के दौरान सतर्क रहने और जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने का निर्देश दिया। इस मॉक ड्रिल में 10 पार्टियों ने हिस्सा लिया, जिनमें एलआईयू, सिविल पुलिस, फायर सर्विस, अश्रु गैंस, लाठी पार्टी, फायर पार्टी, रिजर्व पार्टी, फस्ट ऐड, मजिस्ट्रेट और सहायक पार्टी और वीडियों ग्राफी की पार्टियां शामिल थीं। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लालगंज शुभम अग्रवाल, सहायक पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षणाधीन आइपीएस प्रशांतराज हुड्डा, जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष एवं समस्त पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।