आजमगढ़ : स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट आपत्तिजनक स्थिति में मिले युवक-युवती
1 min readआजमगढ़। सीओ सिटी गौरव शर्मा और सिधारी थाने की पुलिस ने बुधवार की देर शाम रेलवे स्टेशन तिराहे पर एक स्पा सेंटर पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने तीन लड़की व मैनेजर सहित दो लड़कों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सेंटर पर एक जोड़े को आपत्तिजनक स्थिति में मिला। पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है।
सिधारी थाना क्षेत्र के मूसेपुर चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित एक स्पा सेंटर पर सेक्स रैकेट चलने की पुलिस को सूचना मिल रही थी। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में सीओ सिटी गौरव शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसमें सिधारी थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल हुए। सीओ सिटी गौरव शर्मा बुधवार की देर शाम सिधारी थानाध्यक्ष के साथ मिलकर स्पा सेंटर पर छापेमारी किए। इस दौरान पुलिस को तीन लड़की व दो लड़के मिले। पुलिस ने मौके पर एक जोड़े को आपत्तिजनक स्थिति में पाया। इस मामले में अभी कौन-कौन जुड़े हैं। पुलिस इसकी पूछताछ आरोपियों से कर रही है।