Latest News

The News Complete in Website

घर में बना रहा था पटाखे…अचानक धमाके से उड़ गई छत

1 min read

चीख-पुकार सुनकर सहम गए लोग, बताया पूरा हाल
हरिद्वार। हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में पटाखे बनाने के दौरान तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। मकान की छत और दीवार गिर गई। पटाखे बना रहा व्यक्ति मलबे में दब गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। धमाका इतना तेज था कि मोहल्ले के लोगों में अफरातफरी मच गई। लोगों ने आनन-फानन में उसे मलबे से बाहर निकाला और जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। एसपी सिटी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। बम निरोधक दस्ते की टीम ने भी निरीक्षण किया। फिलहाल घायल की हालत नाजुक बताई जा रही हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह करीब साढ़े सात बजे जब धमाका हुआ तो लोग घरों में थे। अचानक धमाके की आवाज सुनकर दशहत की स्थिति बन गई। धमाके की आवाज थमते ही चीख पुकार मच गई। इसके बाद मोहल्ले के लोग घरों से निकलकर बाहर आए। घटनास्थल पर पहुंचे। धमाके के साथ घर की पहली मंजिल पर बना कमरे की छत उड़ गई और दीवार भी टूट गई। अंदर मौजूद आजाद अली विस्फोट में घायल होने के साथ ही मलबे में दब गया। घायल को लहूलुहान हालत में देखकर पहले कोई हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था, बाद कुछ लोगों ने हिम्मत कर उसे मलबे से निकाला और ऊंचे पुल की तरफ लेकर पहुंचे। जहां एंबुलेंस के पहुंचते ही उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। लोधामंडी में ही कुछ पटाखा कारोबारियों की दुकानें हैं। इस हादसे के बाद पटाखा कारोबारी भी पुलिस के रडार पर हैं। आतिशबाजी के लिए सामग्री कौन दे रहा था, इसको लेकर भी पुलिस जांच कर रही है। अगर मामले में किसी की भी संलिप्तता सामने आई तो उन पर पुलिस शिकंजा कसेगी। हादसे के वक्त आजाद अली की पत्नी और बच्चे नीचे कमरे में थे। धमाका होते ही बच्चे और महिलाओं में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि आजाद अली का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *