Latest News

The News Complete in Website

सीओ अनुज चौधरी के बयान पर भड़के सपा नेता

1 min read

बोले- हमारी सरकार आई तो ऐसे अफसरों पर होगी कार्रवाई
बरेली। सपा के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने कहा कि पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) की रणनीति ने भाजपा को विधानसभा चुनाव में आधा किया है। 2027 के चुनाव में अखिलेश यादव के नेतृत्व में भाजपा को हटाने का काम करेगी। इसके लिए कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं। सपा पूर्ण बहुमत के साथ आएगी। राजपाल कश्यप सोमवार को बरेली पहुंचे थे। उन्होंने संभल के सीओ अनुज चौधरी के बयान को लेकर भाजपा और आरएसएस पर भी निशाना साधा। सीओ अनुज चौधरी के बयान पर राजपाल कश्यप ने कहा कि वह बयान सीओ का नहीं, भाजपा व आरएसएस का है। भाजपा ने हमेशा नफरत की राजनीति की है, यह उसी का उदाहरण है। होली भाईचारों का त्योहार हिंदू मुस्लिम सब मिलकर यह त्योहार मनाते हैं। होली के त्योहार में तो सब झगड़े समाप्त हो जाते हैं लेकिन भाजपा ऐसा नहीं होने दे रही है। कहा कि प्रदेश में तैनात कुछ अधिकारी भाजपा के प्रवक्ता की तरह बोलते हैं। हमारी सरकार आई तो ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जंगलराज है। दिनदहाड़े लोगों की हत्या कर दी जा रही है। बरेली में ही कुछ माह पहले लेखपाल की हत्या की गई। तीन दिन पहले सीतापुर में पत्रकार की हत्या कर दी गई। लेकिन सरकार सिर्फ हाथ पर हाथ रख कर बैठी है। इस सरकार से किसान से लेकर सभी वर्गों के लोग परेशान हैं। खेतों में छुट्टा जानवर फसलों को खा रहे हैं। पशु सड़कों पर टहल रहे हैं। लेकिन सरकार की आरे से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया जा रहा है। सरकार ने आते ही छात्रसंघ चुनाव को बंद करा दिया, ऐसी स्थिती में नेता कहां से आएंगे। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बेतहाशा फीस बढ़ाई जा रही है। युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है। युवा डिग्री लेकर वह सड़कों पर झूम रहे हैं। पढ़-लिखकर पकौड़े का ठेला लगा रहे हैं। सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। कहा कि भाजपा राम के नाम पर राजनीति करती है। कहते हैं कि वह राम को लेकर आए हैं। क्या भगवान को कोई पार्टी ला सकती है। राम का नाम लेने के बाद भी उनकी 2024 चुनाव में उनकी सीटें कम हुई हैं। युवाओं के प्रश्न पर कहा कि प्रयागराज कलेक्ट्रर, एसपी, एसडीएम बनाने की फैक्टरी है। यहां हजारों युवा मन में अधिकारी बनने का सपने लिए आते हैं, लेकिन महाकुंभ के दौरान योगी सरकार ने युवाओं को बाइक पर सवारी ढोने वाला बना दिया। प्रयागराज में युवाओं ने पढ़ाई छोड़कर सवारियां ढो रहे थे जो बहुत शर्मनाक था।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *