आजमगढ़ : राज्यपाल ने पुस्तकालय भवन का किया लोकार्पण, पुस्तकों का किया निरीक्षण
1 min read
आज़मगढ़। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सोमवार को पंहुची । जहाँ कुलपति प्रो0 संजीव कुमार, मंडलायुक्त,डीआईजी, जनपद के जिला अधिकारी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं विश्वविद्यालय के कुलसचिव सहित कई वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिकारियों एवं प्राध्यापकों ने कुलाधिपति का स्वागत किया।
मीडिया प्रभारी डॉ0 प्रवेश कुमार सिंह ने बताया कि राज्यपाल ने सर्वप्रथम शैक्षणिक भवन एक यानी कला एवं वाणिज्य संख्या के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तल पर विधिवत निरीक्षण किया तथा विद्यार्थियों से सीधे रूबरू हुई ।उन्होंने कई स्थानों पर प्राध्यापकों को मार्गदर्शन दिया ।
विश्वविद्यालय की प्राध्यापिकाओं डॉ0 अपर्णा सिंह, डॉ0 वैशाली ,निधि ,डॉ0 दीपिका अग्रवाल आदि ने अपने विषय से संबंधित आंशिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस बाबत विद्यार्थियों से वार्ता करते हुए महामहिम राज्यपाल ने किताबों की दुनिया में जीवन यापन करने को कहा। राज्यपाल ने विद्यार्थियों से कहा कि आप भारत के भविष्य की नई पीढ़ी हो।
इसके बाद राज्यपाल का काफिला शैक्षणिक भवन दो के विज्ञान संकाय में पहुंचा। तत्पश्चात
कुलाधिपति और कुलपति का स्वागत विज्ञान विभाग की प्रभारी ने किया। राज्यपाल ने वहां पर कंप्यूटर प्रयोगशाला को नवीन तकनीकी से प्राध्यापकों और छात्रों को अपडेट रहने लिए प्रेरित किया । विज्ञान के विभिन्न प्रयोगशालाएं जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, वनस्पति विज्ञान आदि की प्रयोगशालाओं का निरीक्षण करते हुए कई मार्गदर्शन दिए। इसके पश्चात कुलाधिपति का काफिला प्रशासनिक भवन में पुस्तकालय के उद्घाटन के लिए पहुंचा ।
पुस्तकालय भवन का लोकार्पण करने पश्चात पुस्तकों का निरीक्षण करते हुए राज्यपाल ने बच्चों को पुस्तकों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात प्रशासनिक भवन के सभा कक्ष मे बैठक ली जिसमें विश्वविद्यालय से लेकर जनपद तक के सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही। कार्य परिषद के सदस्य एवं संकायाध्यक्षों एवं महाविद्यालय के प्राचार्यों के साथ विश्वविद्यालय की प्रगति और उन्नति की समीक्षा बैठक ली।
समीक्षा बैठक में सर्वप्रथम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार ने विश्वविद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की जिससे प्रथमदृष्टया कुलाधिपति संतुष्ट दिखाई दी तथा कई दिशा निर्देश देती नजर आई। विश्वविद्यालय के कुलपति ने भवन निर्माण की कार्यदाई संस्था के प्रति नाराजगी जताते हुए विश्वविद्यालय के भवन निर्माण में कई खामियों की तरफ राज्यपाल महोदया को ध्यान आकर्षित किया,जिसमें लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर ने खामियों को स्वीकार करते हुए उसे यथाशीघ्र दुरस्त करने का आश्वासन दिया।
माननीय राज्यपाल महोदय ने लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर को निर्देशित किया कि निर्माण से संबंधित सभी कमियां दूर करके अपनी रिपोर्ट यथाशीघ्र मंडलायुक्त के समक्ष प्रस्तुत करे।
उन्होंने कार्य परिषद के सदस्यों को इंगित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों में नई चेतना पैदा करने के लिए कुछ अतिरिक्त ऊर्जा खर्च करें । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और मेरी उम्र से प्रेरणा लेते हुए अपनी ऊर्जा का उपयोग करें। जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में उत्तरोत्तर सुधार आएगा। इसके लिए हम सभी लोगों को टीम भावना से काम करेंगे तो आने वाली पीढ़ियां का भविष्य बेहतर होगा। अंत में सभी को धन्यवाद दिया।