Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़ : तीन अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

1 min read

हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे अवैध अंग्रेजी शराब
आजमगढ़। जनपद के थाना तहबरपुर पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम के संयुक्त आॅपरेशन में अवैध शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 2 लाख 21 हजार 400 की अंग्रेजी शराब बरामद किया है। गिरफ्तार तीनों तस्कर पंजाब प्रांत के रहने वाले है । उ0नि0 उमाकान्त शुक्ला, उ0नि0 लोकेश मणि त्रिपाठी व उ0नि0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह के साथ टीकापुर तिराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सभी पुलिस बल मधशिया अण्डर पास पुर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास/नीचे पहुचँकर वाहनों की चेंकिग करने लगे। कुछ देर बाद 02 ऊउट वाहन आता हुआ दिखाई दिया, ऊउट गाड़ियों को पुलिस बल द्वारा रूकवाया गया। दोनों गाडिंयों में 03 व्यक्ति मौजूद थे। पुलिस बल द्वारा गहनता से चेकिंग की गयी तो दोनों गाडियों के टूल बाक्स से कीमत लगभग 2,21,400 रुपये की अंग्रेजी ब्रांडों की अवैध शराब बरामद किया है। बरामद समस्त अंग्रेजी शराब पंजाब व हरियाणा की बनी हुई है। इसी के साथ ही पुलिस ने 2 डीसीएम वाहन, दो मोबाईल फोन व 2160 रूपया बरामद किया गया। गिरफ्तार शराब तस्करों में गुरूप्रीत सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह निवासी बस्सी पठाना थाना बस्सी पठाना जनपद फतेहगढ़ साहेब राज्य पंजाब,. सुखविन्दर सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी किला मुहल्ला वार्ड नं0 4 रूम नं0 171 बस्सी पठाना थाना बस्सी पठाना जनपद फतेहगढ़ साहेब राज्य पंजाब और राजू सिंह पुत्र गुरूमित सिंह निवासी बहेड़ थाना बस्सी पठाना जनपद फतेहगढ़ साहेब राज्य पंजाब शामिल है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूँछताछ में बताया गया कि हम लोग पंजाब से एटलश साईकिल का सामान लोड करके बिहार ले जाया करते है तथा हरियाणा से अंग्रेजी शराब को खरीद कर बिहार ले जाकर अधिक दामों पर बेचते है, जिससे हम लोगों को काफी लाभ होता है और बिहार से कबाड़ का सामान लाद कर पंजाब लेकर जाते है। पंजाब से खाली करके वहाँ से अंग्रेजी शराब को खरीद कर बिहार ले जाकर अधिक दामों पर बेचते है। जिससे काफी लाभ होता है ।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *