69 हजार शिक्षक भर्ती: होली पर भूख हड़ताल का एलान
1 min read
अभ्यर्थी बोले- सरकार की लापरवाही से SC पहुंचा मामला
लखनऊ। यूपी का राजधानी लखनऊ में 69 हजार शिक्षक भर्ती में नियुक्ति की मांग को लेकर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का धरना ईको गार्डन में लगातार जारी है। धरना स्थल पर मौजूद अभ्यर्थियों ने होली पर शुक्रवार को भूख हड़ताल करने का एलान किया है। धरना स्थल पर मौजूद अभ्यर्थी रवि शंकर पटेल ने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में प्रदेश सरकार शुरू से ही हीला हवाली करती रही है। इसी वजह से यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा है। वहां भी सरकार अपना पक्ष रखने से दूर भाग रही है। कहा कि सुप्रीम कोर्ट में लगातार तारीख लग रही है। लेकिन, सुनवाई नहीं हो रही है। इसीलिए हमने होली पर एक दिन अन्न न ग्रहण करने का फैसला किया है। जब हमारे भविष्य को ही खत्म किए जाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है तो ऐसे में हम रंग लगाकर होली कैसे मनाएं?
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू करने में विसंगति के कारण हम अभ्यर्थी दर-दर की ठोकर खा रहे हैं। जबकि, हाईकोर्ट की डबल बेंच ने हमें न्याय देते हुए फैसला हमारे पक्ष में सुनाया है। सरकार की लापरवाही के कारण यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में चला गया है।