आजमगढ़ : रोडवेज तिराहे पर रात को नजर आता है अश्लील दृश्य
1 min readआजमगढ़। जनपद मुख्यालय का रोडवेज दुर्व्यवस्थाओं का शिकार हो गया है। बसें रोडवेज कैंपस से न होकर रोडवेज तिराहे से संचालित हो रही है। इसके साथ ही प्रेशर हॉर्न के चलते स्थानीय निवासी काफी परेशान हैं। हद तो तब हो जाती है जब रात होने पर रोडवेज तिराहा अश्लीलता के अड्डा का रूप ले लेता है। रोडवेज तिराहे पर कभी भी किसी बड़ी अनहोनी होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
बताते चलें कि जनपद मुख्यालय के रोडवेज की तमाम शिकायतें आए दिन सामाजिक संगठन द्वारा की जाती है। इसके बावजूद रोडवेज प्रबंधन की कान पर जूं तक नहीं रेंगती है। प्रेशर हॉर्न तो रोडवेज कैंपस की बहुत पुरानी बीमारी है जो ठीक होने का नाम नहीं ले रही है। इसके साथ ही रोडवेज कैंपस से बसों का संचालन न कर तिराहे से बसों का संचालन करना कोढ़ में खाज का रूप ले लेता है। रोडवेज बसों से आने वाले यात्री जब तिराहे पर उतरते हैं तो उन्हें लगता है कि यही आजमगढ़ का रोडवेज है। हद तो तब हो गई जब रात करीब ढाई बजे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ दृश्य जब सामने आने आया तो उसने सबको शर्मसार कर दिया। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि तिराहे पर खड़े एक ऑटो रिक्शा में अश्लीलता का नंगा नाच चल रहा है। खुलेआम हो रही इस तरह की घटना भविष्य में किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है। बताते चलें कि पिछले 7 वर्षों से रोडवेज बसों का संचालन तिराहे से ही हो रहा है, तमाम शिकायत करने के बाद भी रोडवेज प्रबंधन पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। अब इस तरह की घटना सामने आने के बाद स्थानीय लोगों के साथ-साथ रात में यात्रा कर रहे यात्रियों को भी किसी ने किसी बड़ी घटना का सामना करना पड़ सकता है। शायद रोडवेज प्रबंधन को भी इसी का इंतजार है।