आज़मगढ़ : जिलाधिकारी ने जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
1 min read
आजमगढ़। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज जवाहर नवोदय विद्यालय जीयनपुर आजमगढ़ में आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत किया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बड़ा लक्ष्य तय कर आत्मविश्वास के साथ मेहनत करके आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने नवोदय काल को अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ काल बताया। जिलाधिकारी ने कहा कि नवोदय विद्यालय विद्यार्थियों में आत्मनिर्भरता की शिक्षा देता है एवं जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने नवोदय परिसर में बन रहे खगोल विज्ञानशाला का भी भ्रमण किया और कनिष्ठ अभियंता को निर्देश दिया कि यह कार्य जल्द से जल्द पूर्ण हो, जिससे कि विद्यार्थी इससे लाभ ले सके। विद्यार्थियों से बातचीत के दौरान जिलाधिकारी ने उनकी मांग पर अगले सत्र में अभिभावक प्रतीक्षालय बनाने हेतु आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय जीवनपुर आजमगढ़ शशिकांत राय एवं अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
