आज़मगढ़ में भीषण सड़क हादसा, एक युवक की मौत, आधा दर्जन यात्री घायल
1 min readआजमगढ़। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर 207 के पास समशाबाद गांव के निकट सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार कंटेनर ने सड़क किनारे खड़ी बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की तीव्रता इतनी थी कि बस डिवाइडर से टकराते हुए करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गई। इस हादसे में बस में सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मुबारकपुर थाना क्षेत्र के लाडो गांव निवासी दीपक चौहान (17) पुत्र रामसूरत चौहान के रूप में हुई है। बताया जाता है कि हादसे के समय दीपक बस से उतरकर लघुशंका कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार कंटेनर की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दीपक तीन बहनों का इकलौता भाई था। उसके असमय निधन से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजन सदमे में हैं।हादसे की सूचना मिलते ही यूपीडा टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। अहरौला थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपनी सुपुर्दगी में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जबकि घायलों को तत्काल सीएचसी अहरौला में प्राथमिक उपचार के लिए भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद चार गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बस राजस्थान से यात्रियों को लेकर बलिया की ओर जा रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
