दोहरे हत्याकांड से दहली राजधानी
1 min read
दो युवकों के सिर और धड़ मिले अलग; लाशें देख कांप गई लोगों की रूह
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को सनसनीखेज वारदात से इलाका दहल उठा। यहां दो युवकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उनके सिर धड़ से अलग मिले। उधर से गुजर रहे लोगों ने देखा को रोंगटे खड़े हो गए। खबर फैली तो मौके पर देखने वालों की भीड़ लग गई। घटना काकोरी इलाके में मोहान रोड के पास की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके साक्ष्य जुटाए। मौजूद लोगों से बात करके जानकारी जुटाई। शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस युवकों की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।
