आजमगढ़ : प्रभारी मंत्री अनिल राजभर का बयान; सैयद सलार मसूद के पक्ष में खड़ा होना तुष्टिकरण की पराकाष्ठा
1 min read
आजमगढ़। औरंगजेब और सैयद सलार मसूद और आतंकवादियों के पक्ष में खड़ा होना सपा की तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है। यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते-करते यह देश का भी विरोध करने लग रहे इन्हें पता ही नहीं चलता है जो तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है। उक्त बातें हरिऔध कला केंद्र में आए जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने सपा पर जमकर निशाना साधा। कहा जनता आने वाले दिनों में उनका जवाब जरूर देगी।उन्होंने कहा कि संभल में सैयद सलार मसूद के नाम पर लगने वाले मेले पर सीएम योगी ने प्रतिबंध लगा दिया है। इसका भी प्रतिपक्ष विरोध जता रहा है। हमने वो दिन भी देखा है जब आतंकवाद के प्रति सहानभूति रखने वाला दल आज आक्रांताओं के महिला मंडल करने मेंं लगा हुआ है। राणा संगा को गद्दार बताने वालों को जनता जरूर सजा देगी।
कहा, विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन राष्ट्रद्रोह के समान है। भारत की सनातन संस्कृति का सम्मान हमारा कर्तव्य है। हमारी सरकार काशी, विंध्याचल कारिडोर और आजमगढ़ में महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्व विद्यालय और 500 साल बाद अयोध्या में राम मंदिर बनाने का काम किया है। जहां तक रही बात आजमगढ़ एयरपोर्ट की तो हम एयरपोर्ट बनाते हैं और पैसेंजर के आधार पर हम प्रस्ताव बनाकर भारत सरकार को भेजते हैं। पैसेंजर की समस्या आ रही होगी इसलिए रुकी होगी इसपर हम बात करेंगे। सरकार यहां अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने का प्लान कर रही है। युवाओं को रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना शुरू किया गया है। हम देश के बाहर भी भेजकर रोजगार देने का काम करेंगे। शहर में पार्क की भी व्यवस्था होगी। आजमगढ़ में पिछले आठ साल के अंदर साढ़े छह करोड़ से अधिक बजट लगाकर शहर का विकास किया गया है।
