शहीद रामसमुझ को जीडी बख्शी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- युवाओं में होना चाहिए सेना भर्ती का जज्बा
1 min readआजमगढ़। आप लोग थल सेना, वायु सेना और जल सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करें इससे बढ़कर कोई सेवा नहीं हो सकती। आप लोग भर्ती होकर देश की सेवा करेंगे तो पाकिस्तान और चीन थर-थर कापेंगे। कोई हमारी तरफ आंख उठाकर भी नहीं देख सकता, एक दिन हमारा देश महाशक्ति के रूप में उभर कर सामने आएगा।
उक्त बातें पूर्व मेजर जनरल जीडी बख्शी ने शुक्रवार को अंजानशहीद स्थित कारगिल शहीद रामसमुझ की स्मृति में आयोजित शहीद मेले को संबोधित करते हुए कही। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि यही एक माध्यम है जिसके जरिए हम शहीदों को याद कर सकते हैं। देश का कर्तव्य है कि वह शहीदों को सम्मान दे। जो देश शहीदों को सम्मान नहीं देगा वह देश नहीं रहेगा। अग्निवीर भर्ती के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं तो शुरू से ही कहता आ रहा हूं कि मैं इससे सहमत नहीं हूं इसमें सुधार की जरूरत है। बांग्लादेश के हालात के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो जीत हमने 1971 में हासिल की थी। उसे लेकर पाकिस्तान, अमेरिका और चीन मिलकर कोशिश कर रहे हैं कि पास पलट दें। वह लोग खयाली पुलाव देख रहे हैं। लेकिन, अभी खेल खत्म नहीं हुआ है, अभी तो खेल शुरू हुआ है। जम्मू काश्मीर में होने वाले चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में बहुत फर्क पड़ा है। जब मेरी पोस्टिंग जम्मू काश्मीर थी तो पांच हजार आम आतंकवादी और 60 प्रतिशत पाकिस्तानी जम्मू काश्मीर में ऑपरेशन कर रहे थे। आज महज 150 हैं। अब वह पीर पंजाब में जिलाने की कोशिश कर रहा है। तीन साल कोई भर्ती नहीं हुई। प्रतिवर्ष 60 जवान सेवानिवृत्त होते हैं। तीन सालों में कुल एक लाख 80 हजार जवान कम हुए। जिससे गैप पैदा हुआ। जिसके परिणाम है कि वह राजौरी और पुंछ में फन उठा रहा है।