तो जिंदा होती नेहा, शिकायत पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
1 min read
बड़ी बहन बोली- पति ने ही दबाया गला, काटी नस
बलिया। सोमवार को गाजीपुर के सदर कोतवाली निवासी और मृतका नेहा की बड़ी बहन आफरीन अपनी तीन बहनों के साथ ओक्डेनगंज चौकी पहुंची। इस दौरान उसने कहा कि गाजीपुर कोतवाली पुलिस शिकायत को लेकर अगर उसकी शिकायत पर सक्रिय हुई होती तो शायद आज नेहा परवीन जिंदा होती।
आरोप लगाया कि उसके पति ने उसकी पिटाई करने के बाद हत्या कर दी है। कहा कि घटना के दिन सुबह करीब नौ बजे नेहा ने उसे फोन किया था, उसने बताया कि वह बलिया में एक लॉज में है। उसी दौरान उसका पति उसकी पिटाई कर गला दबा कर हत्या करने की करने लगा।
बताया कि फोन पर उसके पति की धमकी की आवाज आ रही थी, बहन बचाने के चिल्ला रही थी। हम तीन बहनों ने तत्काल पुलिस चौकी व सदर कोतवाली गाजीपुर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी देने के साथ काल रिकार्ड सुना कर बहन की जान बचाने की गुहार लगाई थी, लेकिन उन्होंने बलिया का मामला बताकर वहां जाकर शिकायत करने की बात कह अनसुना कर दिया।
उसने कहा कि घटना की रात में पुलिस ने घर पहुंचकर बहन की हत्या की सूचना देने की बजाए बलिया कोतवाली जाने की बात कह कर वापस लौट गई। आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही के कारण आज हमारी बहन की हत्या हो गई।
